मंज़िल तक साथ अब निभाना नहीं है क्या

अपने चाहने वालों को दिखाना नहीं है क्या ?
अब किसी और से दिल लगाना नहीं है क्या ?

इन आंखों में क्यों इतना मशगूल हो गई ,
आज फ़िर पलकों को झुकाना नहीं है क्या ?

तेरे चेहरे से पहली दफ़ा घूंघट उठाया है ,
होठों पर तबस्सुम रख शर्माना नहीं है क्या ?

गुज़ार तो लें ज़िन्दगी बस तुम्हें देखकर ,
तुम्हारे अलावा और ज़माना नहीं है क्या ?

आधे राह से ही लौटने का मन बना लिया ,
साथ मंज़िल तक अब निभाना नहीं है क्या ?

इस मसाफ़त का कोई इलाज़ ढूंढ़ लो ,
पास आने का कोई बहाना नहीं है क्या ?

कितने दिन हिज़्र की रातें गुजारेंगे ,
तुमको मिलने अब यहां आना नहीं है क्या ?


Comments

Popular posts from this blog

उनके रोने से अच्छी है शिकस्तगी अपनी ।

कहिया मिलन होई मोर सजनिया ...

वो खत ।