ज़मीं भी उसको आहटों से जानने लगी

ज़मीं भी उसको आहटों से जानने लगी ,
ये कब्र मेरी धड़कने पहचानने लगी ,

बेवफ़ाई की तोहमतें लगा रही थी ना ,
फ़िर क्यों आजकल ख़ाक छानने लगी ।

इतने साल बात करने की इनायत ना हुई ,
ये कैसा इश्क़ तुम हमसे निभाने लगी ।

इतने दिनों बाद नींद दस्तक दे रही है ,
फ़िर तिरी याद मुझको आने लगी ।

तुम्हारी वफ़ा पर और भरोसा क्या करे ,
मुझसे ज्यादा गैरों की बात जब मानने लगी ।

Comments

Popular posts from this blog

उनके रोने से अच्छी है शिकस्तगी अपनी ।

कहिया मिलन होई मोर सजनिया ...

वो खत ।