बीज जब बबूल का बोया जा रहा
धरोहरों को अपने संजोया जा रहा ,
निबाहों को साथ ही क्यों डुबोया जा रहा ?
आंचल में आम कहां से आएगा ,
बीज जब बबूल का बोया जा रहा ।
लोग कह रहे थे की आग सिर्फ़ जलाती है ,
यहां तो उससे पाप को धोया जा रहा ।
हिज़्र की रात उसकी , सब जानते ,
फ़ुर्सत से बैठ कर जो रोया जा रहा ।
Comments
Post a Comment