मुस्कुराए लब तेरे और मंजिले नई चुमते रहना |
तुझे लाऊं ही क्यों जीवन
में जहा अन्धकार इतना है ,
उजाला कर नहीं पाऊँगी
परिवार में मेरा हकदार कितना है |
तुम्हे क्यों झेलने चोंटे
जो मैंने इतने वर्ष खाई है ,
नहीं मिलता है वो मरहम जिसे
लगा नारी उभर पाई है |
सशक्तिकरण के नामों पर नारी को छला ही जाता है ,
मंचो पर नहीं साहब मंद समाज
में कुचला ही जाता है |
कहूं कैसे व्यथा अपनी समस्या
बेटी होती है ,
आत्मीय चोटें है गहरी म्रदुलित
बेटी रोती है |
खुले बाजारों में यूँ सिर
उठा कर घूमते रहना ,
मुस्कुराए लब तेरे और मंजिले
नई चूमते रहना |
कहाँ सुख इतना मिलना है की
स्वतंत्र तुम जी सको ,
अमृतमयी खुली हवाओ में
दिल-ए-ख्वाबों को सीं सको |
( अम्बरेश
कुमार यादव )
Comments
Post a Comment