अंतर्कलह

मन में ही उठे अंतर्कलह को दबाने की चेष्टा में जब राम अधीर की एक त्योरी ऊपर हो गई तो कैमरामैन फौरन डांटने लगा की बार बार बताने पर भी तस्वीर सही से नहीं खिंचवा रहे हो । राम अधीर थोड़ा संकुचाते हुए बोला की आज अगर समय से चॉकलेट ले आते तो मेम साहब का शुगर लेवल न गिरता । कैमरामैन बड़ी ही सहजता से बोला की तुम अपनी मेम साहब के शुगर के नीचे गिरने से परेशान हो मैं ऐसे लोगों को भी जानता हूं जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी और उनके देश की मुद्रा अपने इतिहास के सबसे निचले स्तर पर है तब भी वे तस्वीर खिंचवाते वक्त अपने चेहरे पे आत्मग्लानि और तनाव का एक शिकन नहीं आने देते । राम अधीर ने भी लंबी सांस भरी और अबकी चेहरे पे तनाव का एक शिकन नहीं आने दिया ।।

Comments

Popular posts from this blog

उनके रोने से अच्छी है शिकस्तगी अपनी ।

कहिया मिलन होई मोर सजनिया ...

वो खत ।