पूरा जग उमड़ा था तेरी तमाशाई में
झुंझलाते क्यों हो बालू की चिकनाई में ,
उतर कर देख लो फिर थोड़ी गहराई में ,
मुझमें तेरे सिवा और कुछ बाकी कहां ,
तोहमतें भी चाहिए रुस्वाई में ।।
तेरे तोहफ़ो को भी देखने के मोहताज नहीं हम ,
कई अब्द हुए अपनी बज़्म - आराई में ।।
बिस्तर की सिलवटों को देख लग रहा,
रात गुज़री है वाकई बड़ी तन्हाई में ।।
पूरा जग उमड़ा था तेरी तमाशाई में ।।
गर तुम जाना ही चाहती हो फिर चली जाओ ,
कुछ नहीं रखा बात की सच्चाई में ।।
Comments
Post a Comment